रेगुलेटर बदलते समय घर में लगी आग, सारा सामान जल कर खाक - 7 बजे घटना
राजगढ़ के मलावर थाने के आगर गांव में कच्चे चूल्हे के पास रखे गैंस सिलेंडर में रेगुलेटर बदलते समय आग लग गई.
राजगढ़। मलावर थाने के आगर गांव में मिट्टी के कच्चे चूल्हे के पास रेगुलेटर बदलते समय अचानक से गैंस सिलेंडर से पूरे घर में आग लगने का मामला सामने आया है. शुक्रवार शाम 7 बजे यह घटना हुई जिसमें घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं तुरंत मलावर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, टीआई रवींद्र चावरिया, एसआई अवध नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश पवैया, आरक्षक शिवराज ने जलती हुई आग में जाकर आग को बुझाया. वहीं ग्रामीण तमाशा बन कर खड़े रहे अगर मलावर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था,जिससे कहीं जान माल के नुकसान की संभावना थी.