मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेगुलेटर बदलते समय घर में लगी आग, सारा सामान जल कर खाक - 7 बजे घटना

राजगढ़ के मलावर थाने के आगर गांव में कच्चे चूल्हे के पास रखे गैंस सिलेंडर में रेगुलेटर बदलते समय आग लग गई.

रेगुलेटर बदलते समय घर में लगी आग

By

Published : Sep 21, 2019, 10:08 AM IST

राजगढ़। मलावर थाने के आगर गांव में मिट्टी के कच्चे चूल्हे के पास रेगुलेटर बदलते समय अचानक से गैंस सिलेंडर से पूरे घर में आग लगने का मामला सामने आया है. शुक्रवार शाम 7 बजे यह घटना हुई जिसमें घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं तुरंत मलावर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, टीआई रवींद्र चावरिया, एसआई अवध नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश पवैया, आरक्षक शिवराज ने जलती हुई आग में जाकर आग को बुझाया. वहीं ग्रामीण तमाशा बन कर खड़े रहे अगर मलावर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था,जिससे कहीं जान माल के नुकसान की संभावना थी.

रेगुलेटर बदलते समय घर में लगी आग, सारा सामान जल कर खाक
वहीं मलावर पुलिस ने बताया कि आगर गांव का रहने वाला मोहन पुत्र पूनमचंद जाट शुक्रवार को गैस सिलेंडर लेकर आया था, उसने सिलेंडर व चूल्हा अपने घर में बने ईंट मिट्टी के कच्चे चूल्हे के पास रख दिया था, तभी रामकलीबाई शाम के समय गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगा रही थी और उसी के पास में मिट्‌टी का कच्चा चूल्हा भी जल रहा था. अचानक से सिलेंडर से गैस लीक हो गई और चूल्हे में जल रही आग से वह पूरे कमरे में फैल गई, किसी तरह वहां से महिला को बाहर निकाला गया. वहीं घर में बंधे मवेशियों को ग्रामीणों ने बचाया, हादसे में घर का सारा कीमती सामान, कपड़े, बर्तन आदि जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details