राजगढ़। जिले की सुसनेर विधानसभा से पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी पर एफआईआर दर्ज की गई है. बद्रीलाल के खिलाफ राजगढ़ थाने में कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर बद्रीलाल सोनी से जवाब मांगा था, नोटिस का उचित जवाब न देने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पूर्व बीजेपी विधायक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कांग्रेस की महिला प्रत्याशी पर की थी अभद्र टिप्पणी - congress
राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व बीजेपी विधायक बद्रीलाल सोनी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर राजगढ़ पुलिस ने की है.
दरअसल, जिला मुख्यालय पर 20 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन से पहले सभा के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक बद्रीलाल सोनी ने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी मोना सुस्तानी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसी पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ थाना जाकर इसकी शिकायत की थी.
मामले पर संज्ञान लेते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी बद्रीलाल सोनी से जवाब मांगा था. लेकिन पूर्व विधायक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने उन पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए थे. अधिकारी के आदेश के बाद बद्रीलाल पर राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.