मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों पर FIR, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप - राजगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस

उपचुनाव में जहां एक तरफ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है, तो वहीं नेता नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में भी पीछे नहीं हैं. राजगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है.

FIR filed against BJP and Congress candidates
बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों पर FIR दर्ज

By

Published : Oct 13, 2020, 8:11 PM IST

राजगढ़।राजगढ़ में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा और कांग्रेस के दोनों की दलों के प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी के प्रत्याशियों पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. मामला राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा का है.

बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है. उन्हीं में से एक सीट राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा है. यहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार जोर आजमाइश कर रहे हैं, जहां भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह पवार ने कल अपना नामांकन दाखिल किया था, तो वहीं आज कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र दांगी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान रैली और भीड़ देखने को मिली. इसी को लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए दोनों प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है.
राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, ब्यावरा विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, इसी दौरान 2 प्रत्याशी नारायण सिंह पवार और रामचंद्र दांगी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details