मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का हुआ प्रकाशन, करीब 10 लाख मतदाता देंगे मतदान - प्रकाशन

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर निधि निवेदिता ने अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के लिए ली बैठक, करीब 10 लाख मतदाता देंगे मतदान

मतदाता सूचियों का प्रकाशन

By

Published : Feb 23, 2019, 10:03 AM IST

राजगढ़। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर निधि निवेदिता ने अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के लिए बैठक ली. बैठक में उन्होंने मतदाता सूचियों का काम पूरा होने की जानकारी दी. साथ ही बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर लिया गया है.

कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए शुक्रवार को राजगढ़ कलेक्टोरेट में बैठक हुई. इसमें कलेक्टर ने सभी राजनीतिक पार्टियों और पत्रकारों के साथ चर्चा की. कलेक्टर ने आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन किया.

मतदाता सूचियों का प्रकाशन

राजगढ़ कलेक्टर ने कहा कि अगर कोई मतदाता अपना नाम जुड़वाना चाहता है, तो वह प्रक्रिया भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस बार राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1,378 मतदान केंद्रों पर 10 लाख 47 हजार 130 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं से 29 हजार 261 मतदाता की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

वहीं उन्होंने बताया कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 3 जिलों की विधानसभा को सम्मिलित किया जाएगा, जिसमें आगर मालवा की सुसनेर विधानसभा, राजगढ़ जिले की सभी विधानसभा और गुना जिले की राघोगढ़ और चाचौड़ा विधानसभा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details