राजगढ़। मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में लगातार यूरिया की किल्लत को लेकर किसान हंगामा कर रहे हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिला और बच्चे भी यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे हैं. यूरिया वितरण के दौरान किसानों ने दुकान पर हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसानों को पर्ची बांटकर यूरिया का वितरण किया.
यूरिया के लिए किसानों ने किया हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में बांटा गया यूरिया - राजगढ़ न्यूज
राजगढ़ में यूरिया वितरण के दौरान दुकान के बाहर किसानों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में यूरिया बांटा गया.
जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पर यूरिया का वितरण किया जा रहा था और वहां पर एक किसानों की काफी लंबी भीड़ लगी हुई थी. जिसमें न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे. इसी दौरान किसानों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया. लगातार हंगामे को देखते हुए दुकानदार ने दुकान में ताला लगा दिया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करने के लिए दुकान पर किसानों को पर्ची बांटना शुरू कर दी और दुकानदार की मदद करते हुए वहां पर यूरिया वितरित करवाया.