बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, खराब हो रही सोयाबीन की फसल - farmers
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसान चिंतित है.
राजगढ़। जिले में सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. लगातार बारिश होने की वजह से 80 फीसदी सोयाबीन की फसल खराब हो रही है, जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है.
कृषि वैज्ञानिक लालसिंह ने भी इसके पीछे बारिश और इल्लियों का प्रकोप बताया है, जिसके चलते फसल बर्बाद हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि ज्यादा सीट कॉपिंग करना, दो से तीन बार दवाइयों का छिड़काव करना, वातावरण में अधिक नमी होना, पौधों में इल्लियां और कीड़ों का प्रकोप होना लगातार फसल में बांझपन का कारण बनता है.