मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खराब फसल को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे किसान, मुआवजे की कर रहे मांग

राजगढ़ में किसान अपनी फसल को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने खराब फसल का सर्वे से लेकर 2018-19 के बीमा की राशि जल्द से जल्द दिलवाने जैसी मांग की है.

farmers meet to collector
कलेक्टर से मिलने पहुंचे किसान

By

Published : Sep 8, 2020, 5:00 PM IST

राजगढ़।जिले के किसान अपनी फसल को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर के सामने अपनी कई मांगें भी रखी हैं. बता दें सोयाबीन की फसल धीरे-धीरे प्रभाव डाल रहे येलो मोजेक से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.

सोयाबीन की फसल में इस बार जहां सोयाबीन की फसल धीरे-धीरे जहां पीलेन पर आ रही है और उसके फल लगातार झड़ते जा रहे हैं. किसान को इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनकी फसल में लगातार पिछले 3 वर्षों से फसल खराब होने की वजह से किसान की कमर टूट चुकी है.

वहीं इसी को लेकर जहां किसान लगातार सरकार से सर्वे की अपील कर रहा है. वहीं जहां जिला कलेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किसानों से लेकर खेतों में खराब होती फसल को देखा है. वहीं आज किसान अपनी फसल को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा है.

उन्होंने इसके अंतर्गत और अन्य मांगें भी रखीं. उन्होंने खराब फसल का सर्वे से लेकर 2018-19 के बीमा की राशि जल्द से जल्द दिलवाने और कांग्रेस सरकार द्वारा ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों का जो ऋण माफ नहीं किया गया है. उसको माफ किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details