मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल बीमा राशि को लेकर उठी मांग, किसानों ने किया चक्काजाम - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह

राजगढ़ जिले में फसल बीमा राशि की मांग को लेकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया. इस दौरान शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी गई.

farmers protested
किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Sep 21, 2020, 2:32 AM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन की फसल में हुए नुकसान को लेकर बीमा राशि जारी की गई है, लेकिन फिर भी जिले भर के कई गांव इससे वंचित रह गए है, जिसके तहत सुठालिया तहसील अंतर्गत धानियाखेडी गांव, तलावली गांव, जेपला गांव, जेपली गांव के लोगों ने फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने के चलते चक्का जाम किया.

तलावली निवनिया जोड़ पर सिरोंज नेशनल हाईवे क्रमांक-752 बी पर जाम की स्थिति निर्मित की गई, जहां बड़ी तादाद में किसान एकत्रित हुए. इस दौरान गुस्साए किसानों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं फसल बीमा योजना में नाम सम्मनित करने सहित राशि जल्द से जल्द मुहैया करावाने की मांग की गई.

चक्का जाम के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार एआर चिरामन ने किसानों की बात कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से करवाई, जहां आगामी 5 दिनों में समस्या की पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर निराकरण करने का आश्वाशन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details