मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोयाबीन की फसल खराब, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांगा मुआवजा - farmers demand for compensation

राजगढ़ में किसानों ने सोयाबीन खराब होने के चलते एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. साथ ही किसानों के फसल बीमा और मुआवजे की मांग की है. बता दें, फसलों में इल्ली लगने और सोयाबिन खराब होने से किसान परेशान हैं, वहीं लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Farmers submitted memorandum to SDM
किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Aug 30, 2020, 2:59 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ में अतिवृष्टि से होने कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों फसल खराब हो गई है. जिसमें सोयाबीन, मक्का, ज्वार, मूंगफली, उड़द बोया जाता है. सावन और भादौ में हुई कम बारिश के कारण फसलों पर इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है, तने के बीच के भाग खोलला होन गया है, जिससे पौधे पीले पड़ गए हैं.

कई खेतों में सोयाबीन की बांझपन होने के कारण किसानों की चिंताओं बढ़ गई है. ग्राम बिहार, हिनौती, मुआलिया, रूगनाथपुरा, पंचतलाई, पांजरा, पांजरी, संवासी के किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द फसलों का सर्वे किया जाये. जिससे कि समय पर किसानों को फसल बीमा और मुआवजा मिल सके. किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन देने वालों में मांगीलाल, ईन्दर सिंह, बाबूलाल, सुरेश, प्रेमसिंह, प्रेमनारायण, गोविंदा, दशरथ सिंह, भंवर लाल, कनीराम, इंदर सिंह ,चंदर लाल आदि मौजूद रहे.

बता दें, किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले जहां किसान लंबे अरसे से बारिश नहीं होने से परेशान थे. वहींं बाढ़ का पानी कई किसानों के खेतों में घुस गया है. जिससे फसलें खराब हो रही हैं. साथ फसलों में इल्ली लगने और सोयाबीन खराब होने से किसान परेशान है, वहीं लगातार मुआवजे की मांग कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details