राजगढ़। जिले में आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी में अनाज की नीलामी नहीं किया जाने को लेकर फिर से हंगामा शुरु कर दिया है. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली वह मौके पर पहुंच कर मामले को शान्त कराया.
अनाज खरीदी न होने पर किसानों ने किया हंगामा
राजगढ़ में आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी में अनाज की नीलामी न होने और अनाज की चोरी को लेकर हंगामा शुरु किया है.
किसानों ने बताया कि व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, सुबह से किसान सोयाबीन लेकर मंडी में भूखे प्यासे बैठे हैं और व्यापारी खरीद न होने से किसान परेशान हैं. वहीं जब इसकी शिकायत मंडी प्रबंधक व कर्मचारी से गई तो हमारी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते उन्हें कृषि उपज मंडी में हंगामा करना पड़ा.
वहीं किसानों ने बताया कि वह लोग किराया का ट्रैक्टर लेकर आते हैं, जिसका उन्हें दोगुना किराया भरना पड़ता है. और कुछ किसानों ने बताया कि मंडी में लाईट नहीं है और न पीने का पानी है, वहीं खाने के लिए भी एक मात्र केंटीन है. इन सब चीजो की शिकायत करने के बाद भी मंडी प्रंबधक और कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहें हैं.