राजगढ़। जिले की रामगढ़ सहकारी समिति के कुछ किसानों को बिना कर्ज लिए ही कर्जमाफी प्रमाण पत्र मिलने का मामला सामने आया है. किसानों का कहना है कि उन्होंने समिति से किसी तरह का कर्ज नहीं लिया है, इसके बावजूद कर्जमाफी की सूची में हमारा नाम दर्ज है.
किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत, कर्जा नहीं लिया फिर भी मिल गया प्रमाण पत्र
कलेक्टर निधि निविदित ने कहा कि इस योजना में आरंभ में देखा गया था कि कुछ लोगो के नाम ऋण चुकाने के बाद भी लिस्ट में आ गया था. अब ऐसी समस्याओं को सुलझा लिया गया है. जो मामले अब सामने आए हैं उनमें जांच के आदेश दे दिए हैं.
रामगढ़ के किसानों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कर्ज नहीं लिया तो सरकार ने कर्ज कैसे माफ कर दिया. इसके लिए कलेक्टर से शिकायत करने आए हैं. किसानों के मुताबिक उन्होंने बकाया जमा करके सहकारी समिति के खाते को बंद करा दिया था.
वहीं इस मामले में कलेक्टर निधि निवेदिता ने कहा कि इस योजना में आरंभ में देखा गया था कि कुछ लोगों काए नाम ऋण चुकाने के बाद भी लिस्ट में आ गया था. ऐसे लोगों की समस्या सुलझा दी गई है. अभी ऐसे कुछ मामले और सामने आए हैं जिनकी जांच की जा रही है. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ऐसे एक मामले में कर्ज की बात सामने आई थी.