मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाराज किसानों ने फूंका सीएम का पुतला, सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर किए चस्पा - Rajgarh news

राजगढ़ के लखनवास उपार्जन केंद्र पर 10 दिन से खड़े किसानों ने गेंहू की तुलाई नहीं होने के कारण रोड जाम कर सीएम शिवराज का पुतला जलाया और सांसद रोडमल नागर के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए.

farmers burnt CM's effigy in Rajgarh
गेंहू क तुलाई ना होने पर किसान नाराज

By

Published : Jun 3, 2020, 4:54 AM IST

राजगढ़। राजगढ़ में नरसिंहगढ़ के लखनवास उपार्जन केंद्र पर गुस्साए का गुस्सा सड़कों पर देखा गया, यहां किसानों ने रोड जाम लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया और सांसद रोडमल नागर के गुमशुदगी के पोस्टर भी चिपकाए. किसानों का कहना है कि वे लोग 10 दिन से खरीदी केंद्र पर खड़े हैं लेकिन टोकन लेने के बाद भी उनका गेंहू तोला नहीं जा रहा है.

नाराज किसानों ने जलाया सीएम का पुतला

किसान 10 दिनों से लखनवास उपार्जन केंद्र पर खड़े परेशान हो रहे हैं. 84 किसानों का 17 हजार 432 क्विंटल गेंहू की तुलाई होना बाकी है और टोकन जारी होने के बाद भी गेंहू तोला नहीं जा रहा है. इसी बात से नाराज होकर किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. किसानों का गुस्सा यहीं नहीं रुका और उन्होंने अपने सांसद रोडमल नागर के गुमशुदगी के पोस्टर भी जगह-जगह चिपका दिए और अपना विरोध दर्ज किया. सीएम का पुतला दहन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मुख्यमंत्री का पुतला दहन हो चुका था.

किसानों ने लगाए सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर

For All Latest Updates

TAGGED:

Rajgarh news

ABOUT THE AUTHOR

...view details