राजगढ़। जिले की माचलपुर गेहूं उपार्जन केंद्र पर फसल बेचने आए किसानों की 4 दिन बाद भी तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने शुजालपुर कोटा स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. जिसके चलते हाइवे पर घंटों तक दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही हैं. स्टेट हाइवे पर चक्का जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी ने किसानों की तुलाई की समस्या को दूर करवाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
राजगढ़ : माचलपुर गेहूं उपार्जन केंद्र पर तौल नहीं होने से किसान परेशान, लगाया चक्का जाम - Farmers block the highway
राजगढ़ जिले की माचलपुर गेहूं उपार्जन केंद्र पर फसल बेचने आए किसानों की 4 दिन बाद भी तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने शुजालपुर कोटा स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. जिसके चलते हाइवे पर घंटों तक दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही.
दरअसल, राजगढ़ जिले के माचलपुर गेहूं उपार्जन केंद्र पर फसल तुलाई के लिए किसानों को बिना किसी व्यवस्था के 4 दिनों से वाहन लेकर खड़ा होना पड़ा है. साथ ही किसानों को अपनी फसल को लेकर आने वाले वाहनों को अतिरिक्त पैसा भी देना पड़ रहा है. इतना ही नहीं उपार्जन केंद्र पर पीने के पानी का भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते किसानों को भूखे प्यासे रहना पड़ता है. जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने शुजालपुर कोटा स्टेट हाइवे पर करीब 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया.
स्टेट हाइवे जाम करने की सूचना पर तहसीलदार सौरव शर्मा ,नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार, थाना प्रभारी जेबी राय मौके पर पहुंचे. जिसके बाद किसानों की समस्या सुनी और किसानों की गेहूं तुलाई ने संबंधित समस्या को लेकर उपार्जन केंद्र पर तुलाई के लिए कांटे बढ़ाने के निर्देश दिए. साथी उपार्जन केंद्र पर गेहूं भरने के लिए वरदान की कमी थी. जिस पर भोपाल से बारदाना मंगाने के भी निर्देश उपार्जन केंद्र प्रभारी को दिए. जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम खोल दिया.