राजगढ़। जिले में इन दिनों लगातार बारिश के चलते सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. सोयाबीन की फसल में अफलन की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया है.
बारिश के कारण फसल हुई खराब, किसान कर रहे मुआवजे की मांग - farmers demonstrated and surrounded the SDM office
फसलों में अफलन की स्थिति के चलते किसानों ने भारत किसान यूनियन के आह्वान पर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया है, और मुआवजे की मांग की है.
किसानों ने SDM कार्यालय का घेराव किया
फसल में अफलन की स्थिति के कारण भारत किसान यूनियन के आह्वान पर मुआवजे की मांग को लेकर, एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने ब्यावरा एसडीएम रमेश पांडे को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है.
किसानों ने बताया कि भारी बारिश के चलते नुकसान हो रहा है. अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद करते है. फसलों में फल नहीं लग रहे है. वही इल्ली से भी फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है, जिसका जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए.