राजगढ़। जिले के कटारियाखेड़ी गांव में कर्ज से तंग आकर 55 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - राजगढ़
कटारियाखेड़ी गांव में कर्ज से तंग आकर 55 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, कटारियाखेड़ी निवासी नरसिंहलाल दांगी की पत्नी अपने बेटों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पड़ोनिया बायपास पर शादी समारोह में शामिल होने गई थी. इसी दौरान किसान नरसिंहलाल ने घर के बाहर ही खलिहान में लगे नीम के पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के बेटे देवराज ने बताया कि काफी दिनों से उसके पिता परेशान थे. उन्हें कर्ज के रुपयों को लेकर काफी चिंता थी. करीब साढ़े 3 लाख रुपए से अधिक का कर्ज था. इसके साथ ही किसान ने किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज और साहूकारों से भी ब्याज पर रुपए ले रखे थे. प्रदेश सरकार द्वारा 2 लाख रुपए तक की ऋण माफी से उन्हें आस जगी थी, लेकिन उनका नाम उक्त योजना में भी नहीं आया. जिससे वे काफी दिनों से परेशान थे.