राजगढ़। जिले के कुरावर थाने के तिंदोदिया गांव में मंगलवार रात को खाना खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य सो गए थे. लेकिन सुबह सभी की एक-एक करके तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद एक के बाद एक लगातार परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है. अब परिवार में केवल एक युवती बची है जिसका भोपाल में इलाज चल रहा है. तीन लोगों की मौत का मामला सामने आने पर पुलिस को संदेह हुआ तो मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर मंगलवार को गोविंद उम्र करीब 30 वर्ष, उनकी पत्नि रामबती उम्र 25 वर्ष, मां शांतिबाई उम्र 60 वर्ष एवं बहन पूजा उम्र 16 वर्ष रात के समय खाना खाने के बाद सो गए थे. सुबह जब परिवार में सबसे पहले गोविंद की पत्नि रामबती बाई की तबियत खराब हुई तो पहले उसका कुरावर में उपचार कराया. सुधार नहीं होने पर 1 अक्टूबर को भोपाल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबियत बिगड़ने पर वह भी भोपाल चले गए व उपचार कराने लगे. उपचार के दौरान ही शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को गोविंद की मां शांतिबाई की भी मौत हो गई. शनिवार सुबह मां का पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें गांव लाने की तैयारी की जा रही थी, कि दोपहर बाद गोविंद की भी मौत हो गई. अब भोपाल में 16 वर्षीय किशोर पूजा उपचारत है, घटना के बाद से ही गांव में शोक छा गया.