मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिजिक्स होगी आसान, केमिस्ट्री में है अगर डाउट, मैथ की है टेंशन तो इन टिप्स से हो जाइये मजबूत - How to prepare topics

जहां एग्जाम्स में अभी सिर्फ 2 हफ्ते का समय बचा है, वहीं कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट को लेकर बच्चे लगातार चिंतित रहते हैं. जिनमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ. ऐसे में इन विषयों को कैसे तैयार करें, इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने कुछ टिप्स साझा किए हैं, जिससे यह सब्जेक्ट आसानी से तैयार किए जा सकते हैं.

Teachers gave tips for preparing difficult subjects under examination school
परीक्षा की पाठशाला के तहत टीचर्स ने दिए कठिन विषयों की तैयारी के लिए टिप्स

By

Published : Feb 28, 2020, 1:40 PM IST

राजगढ़।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की जा रही हैं. वहीं जहां मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट कई बच्चों को काफी परेशानियां देते हैं और कुछ ऐसे भी सब्जेक्ट होते हैं जो बच्चों को काफी उलझन में डालते हैं. इन विषयों की अंतिम समय में कैसे तैयारी करें, इसे लेकर ईटीवी भारत ने कुछ एक्सपर्ट्स से बात की.

परीक्षा की पाठशाला के तहत टीचर्स ने दिए कठिन विषयों की तैयारी के लिए टिप्स

केमिस्ट्री में ब्लू प्रिंट के अनुसार करें अपनी तैयारी

केमिस्ट्री के वरिष्ठ अध्यापक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री में जॉब ब्लू प्रिंट दिया गया है, उसमें जहां थ्योरी का 70 नंबर का पेपर होता है, इसमें ब्लूप्रिंट के अनुसार पांच नंबर के जो बड़े चैप्टर हैं, वहीं जहां पेपर में 18 प्रश्न आते हैं और इनमें 3 चैप्टरों का चयन किया गया है. उनका अच्छे से अध्ययन कर लें और ब्लूप्रिंट के अनुसार उन चैप्टर को ध्यान से पढ़ें और वहीं जहां पांच नंबर के 1 चैप्टर से ऑब्जेक्टिव के कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं, उस चैप्टर को और अच्छी तरीके से पढ़ें, जिससे आप को काफी कुछ हद तक मदद मिलेगी.

केमिस्ट्री के लिए ऐसे करें तैयारी

फिजिक्स को लेकर वरिष्ठ अध्यापक विनोद वर्मा ने बताया कि सबसे पहले बच्चे को ब्लूप्रिंट देख लेना चाहिए, जिससे आने वाले पेपर का एक अंदाजा हो जाएगा और वहीं जहां कुछ यूनिट काफी महत्व रखती है, जैसे 2, 4, 6, 9 पर अच्छे से फोकस कर लें. जो कम समय में काफी अच्छी तरह के सेट तैयार की जा सकती है और जिससे वह आने वाली एग्जाम में काफी अच्छा कर सकता है.

मैथ में ऐसे करें अच्छा स्कोर

जहां हाई स्कूल में बच्चों को सबसे अधिक मैथ के पेपर में डर लगता है. इसके लिए वरिष्ठ अध्यापक ओम गुप्ता बताते हैं कि अभी भी इन 2 सप्ताह में मैथ की काफी अच्छी तरीके से तैयारी की जा सकती है, मैथ में काफी अच्छा स्कोर किया जा सकता है. जिसके लिए आपको जहां पिछले 5 सालों में आए हुए ऑब्जेक्टिव्स के आधार पर ही हर साल ऑब्जेक्टिव के प्रश्न पूछे जाते हैं और वहीं जहां प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के 25 नंबर का वेटेज होता है.

इन तीन कठिन प्रश्न पत्र के अलावा जहां अन्य सब्जेक्ट भी काफी महत्व रखते हैं. उनके लिए वरिष्ठ अध्यापक बीएल शर्मा बताते हैं कि परीक्षा एक आप की नियमित प्रक्रिया है, जो हर साल आयोजित की जाती हैं. वहीं परीक्षा को बोझ की तरह ना समझते हुए इसे एक उत्सव की तरह मानें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details