राजगढ़। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गेटवे ऑफ एक्सीलेंस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए सभी जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2020 को होगा. यह आयोजन जिले के समस्त विकासखंड स्तर पर और जिला मुख्यालय पर किया जाएगा.
प्रदेश सरकार करा रही गेटवे ऑफ एक्सीलेंस परीक्षा, एक्सीलेंस स्कूलों में प्रवेश का है अच्छा मौका - गेटवे ऑफ एक्सीलेंस परीक्षा
मध्य प्रदेश के एक्सीलेंस स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2020 को होगा. यह आयोजन जिले के समस्त विकासखंड स्तर पर और जिला मुख्यालय पर किया जाएगा.
इस परीक्षा में गरीब छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वहां एक अच्छे स्कूल में पढ़ते हुए अपना फ्यूचर ब्राइट बना सकते हैं. इस परीक्षा की ऑनलाइन अंतिम तिथि 5 फरवरी 2020 है और कक्षा नौवीं के लिए इस प्रवेश परीक्षा का शुल्क 100 रूपए रखा गया है, यह शुल्क एमपी के किसी भी सेंटर से अपना फॉर्म भरते हुए अदा किया जा सकता है.
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 5 फरवरी तक आप अपने फॉर्म ऑनलाइन भरकर जमा करवा सकते हैं, वहीं जिला मुख्यालय और विकासखंड स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 23 फरवरी को कक्षा 9वीं प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.