राजगढ़। ब्यावरा में कई दिनों से बीमार एक गाय में लम्पी वायरस के लक्षण पाए गए हैं. ब्यावरा के मुलतानपुरा इलाके में कई दिनों से बीमार एक गाय में लम्पी वायरस के लक्षण की पुष्टि हो हुई है. शुरुआती परीक्षण में बीमार गाय लम्पी वायरस से ग्रसित पाई गई है. लम्पी वायरस को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. अन्य मवेशियों में भी वायरस के लक्षणों का परीक्षण किया जा रहा है. लम्पी वायरस मवेशियों के लिए बेहद घातक बीमारी है. वेटनरी डॉक्टर्स की टीम ने लम्पी वायरस की छानबीन के लिए काम शुरू कर दिया है. (Rajgarh Lumpy Virus)
Rajgarh Lumpy Virus: राजगढ़ के मुलतानपुरा में लंपी वायरस की एंट्री, गाय में मिले वायरस के लक्षण - राजगढ़ में गाय में मिले लंपी वायरस के लक्षण
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में लंपी वायरस का पहला मामला सामने आया है. मुलतानपुरा में कई दिन से बीमार गाय में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है. वेटनरी डॉक्टर्स की टीम ने लम्पी वायरस की छानबीन के लिए काम शुरू कर दिया है. (lumpy virus in Multanpura Rajgarh)
वेटनरी डॉक्टर्स की टीम कर रही जांच: मुलतानपुरा में एक गाय कई दिनों से बीमार थी, जिसके इलाज के लिए गोसेवकों ने पशु चिकित्सकों से संपर्क किया. पहले गो सेवकों ने खुद ही गाय का इलाज किया, लेकिन उसके बाद भी जब गाय की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो वेटनरी डॉक्टर ने गाय का परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान गाय में लम्पी वायरस के लक्षण पाए गए, राजगढ़ जिले में लम्पी वायरस से मवेशी के बीमार होने का ये पहला मामला है. (MP lumpy virus cases)
लंपी वायरस को लेकर सरकार अलर्ट:लंपी वायरस को लेकर मंत्री सारंग ने बयान दिया कि, "कोई भी वायरस हो सरकार हमेशा ही सतर्क रहती है, वायरस को लेकर सरकार ने सभी ज़िलों को निर्देशित कर दिया है. इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए हैं, सभी जिलों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. वायरस के रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सभी जिलों के निचले स्तर तक समुचित इलाज व्यवस्था के निर्देश दिए गए है." Lumpy Virus In MP.