राजगढ़। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने नगरीय प्रशासन और जिला प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह राजगढ़ पहुंचे थे. जहां जयवर्धन सिंह मंच से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान ही बिजली गुल हो गई. जिस कारण जयवर्धन सिंह को बीच में ही रोकना पड़ा. करीब आधा घंटे बिजली गुल रहने के बाद जरनेटर की मदद से बिजली वापस चालू कराई गई. इस दौरान मंच पर राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, कलेक्टर निधि निवेदिता, एसपी प्रदीप शर्मा सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में बिजली गुल, मंत्री जयवर्धन सिंह को बीच में रोकना पड़ा भाषण - madhya pradesh news
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने राजगढ़ पहुंचे, जहां भाषण के दौरान बिजली गुल हो गई, मजबूरन उन्हें अपना संबोधन बीच में ही रोकना पड़ा.
कार्यक्रम में मंत्री जयवर्धन सिंह किसानों को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि 15 साल पहले जब सरकार बीजेपी की थी, तो बीजेपी के दलाल, हर बीघा पर एक रेट तय करते थे. अगर सीमांकन करवाना है पैसों की मांग करते थे, लेकिन यह सब कांग्रेस की सरकार में नहीं चलेगा. जयवर्धन सिंह का कहना है कि अगर कोई किसान परेशान है तो हर व्यक्ति का दायित्व बनता है, चाहे वह मंत्री हो या कलेक्टर जल्द से जल्द किसानों की परेशानियों को हल करें.
भारी बारिश के कारण किसान की सोयाबीन और मक्का की फसल में खराब हो गई है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि एक-एक खेत तक पहुंचे. जहां नुकसान हुआ है उस का जायजा ले और जल्द रिपोर्ट तैयार कर आगे अधिकारियों को सौंपे. ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई जल्द हो सकें.