मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- चुनाव आयोग कोरोना वायरस से भी बड़ा - Rajgarh sp

पूर्व राज्यमंत्री बद्री लाल यादव मंगलवार को एक बैठक में हिस्सा लेने राजगढ़ पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कोरोना से भी बड़ा है.

Rajgarh
बद्री लाल यादव

By

Published : Apr 13, 2021, 11:08 PM IST

राजगढ़।पूर्व राज्यमंत्री बद्री लाल यादव एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, पूर्व राज्यमंत्री यादव मंगलवार को एक बैठक में हिस्सा लेने राजगढ़ पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने दमोह चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव आयोग कोरोना से भी बड़ा है.

बद्री लाल यादव
  • दमोह चुनाव को लेकर सीएम का मत

दमोह में हो रहे चुनाव को लेकर लगातार सरकार पर उंगली उठाई जा रही है, क्योंकि यह चुनाव कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कराया जा रहा है. वहीं, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कह रहे हैं कि यह सरकार के अंतर्गत नहीं आता है बल्कि चुनाव आयोग ही दमोह के ऊपर फैसला ले सकता है. साथ ही उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग ही दमोह में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन का फैसला कर सकते हैं.

1100 साल पुराने सूर्य मंदिर को संवारने की तैयारी, जानें खासियत?

  • दमोह चुनाव पर बोले पूर्व मंत्री

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दमोह चुनाव कराए जाने को लेकर मंगलवार को पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव ने कहा कि दमोह में हो रहे चुनाव पर फैसला चुनाव आयोग का है. उन्होंने आगे कहा कि दमोह चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग कोरोना वायरस से भी बड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details