राजगढ़। राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां सोमवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 238 हो गई है.
राजगढ़ में मिले कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले, 238 हुई मरीजों की संख्या - राजगढ़ न्यूज
राजगढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिवों में इजाफा हो रहा है. सोमवार को मिले 8 नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है. वहीं जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
जिले में कोरोना वायरस अब नए इलाकों में पैर पसार रहा है. जहां सोमवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों में तीन मरीज खुजनेर कस्बे, दो मरीज खिलचीपुर, दो मरीज जीरापुर और एक मरीज पचोर के समीप बाबल्दा गांव का है.
जिले में एक लाख से अधिक लोगों की स्कीनिंग की जा चुकी है. वहीं 5 हजार 682 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक जहां 5094 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिनमें से 238 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 79 एक्टिव मरीज है और 150 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. वहीं अब तक 9 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.