राजगढ़। आधुनिक शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए दक्षिण कोरिया के प्रवास पर गए जिला शिक्षा अधिकारी ने वहां की शिक्षा व्यवस्था की युक्तियां साझा की. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एक नई योजना तैयार की जाएगी.
मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए काफी प्रयास कर रही है और लगातार नए-नए नियमों और आयामों को शिक्षा व्यवस्था में शामिल कर रही है. इसको लेकर प्रदेश के कुछ चुनिंदा जिला शिक्षा अधिकारियों को दक्षिण कोरिया भेजा गया था. इसमें राजगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी बी एस बिसोरिया भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया आधुनिक शिक्षा के मामले में, चाहे आधारभूत संरचना हो या मानव संसाधन हो, शिक्षा के लिए कार्य करने में दक्षिण कोरिया अन्य देशों के मुकाबले काफी आगे है. वहां प्रगति का आधार भी शिक्षा को माना गया है. वहां के बच्चों ने आज काफी तरक्की कर ली है और वहां के बच्चे विश्व में होने वाली अनेक परीक्षाओं में काफी अच्छा स्थान प्राप्त करते हैं.