मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए दक्षिण कोरिया से आधुनिक शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षा अधिकारी ने साझा की युक्तियां - जिला शिक्षा अधिकारी बी एस बिसोरिया

आधुनिक शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए दक्षिण कोरिया के प्रवास पर गए जिला शिक्षा अधिकारी ने वहां की शिक्षा व्यवस्था की युक्तियां साझा की. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एक नई योजना तैयार की जाएगी.

District Education Officer
जिला शिक्षा अधिकारी

By

Published : Dec 8, 2019, 6:56 AM IST

राजगढ़। आधुनिक शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए दक्षिण कोरिया के प्रवास पर गए जिला शिक्षा अधिकारी ने वहां की शिक्षा व्यवस्था की युक्तियां साझा की. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एक नई योजना तैयार की जाएगी.

शिक्षा के स्तर में होगा सुधार


मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए काफी प्रयास कर रही है और लगातार नए-नए नियमों और आयामों को शिक्षा व्यवस्था में शामिल कर रही है. इसको लेकर प्रदेश के कुछ चुनिंदा जिला शिक्षा अधिकारियों को दक्षिण कोरिया भेजा गया था. इसमें राजगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी बी एस बिसोरिया भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया आधुनिक शिक्षा के मामले में, चाहे आधारभूत संरचना हो या मानव संसाधन हो, शिक्षा के लिए कार्य करने में दक्षिण कोरिया अन्य देशों के मुकाबले काफी आगे है. वहां प्रगति का आधार भी शिक्षा को माना गया है. वहां के बच्चों ने आज काफी तरक्की कर ली है और वहां के बच्चे विश्व में होने वाली अनेक परीक्षाओं में काफी अच्छा स्थान प्राप्त करते हैं.


जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वहां के बच्चे काफी सुव्यवस्थित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करते हैं. इसके अलावा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ दूसरे काम की ट्रेनिंग भी दी जाती है, चाहे वह कुकिंग हो या कंप्यूटर कोर्स हो या फिर सिंगिंग. जिससे वह आगे चलकर स्वावलंबी हो जाता है और वह रोजगार के लिए खुद को तैयार कर लेता है.

वही जल्द ही शिक्षा अधिकारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन भोपाल में किया जाना है, जिसमें दक्षिण कोरिया गए दल के साथ समस्त चर्चाएं की जाएंगी. शिक्षा व्यवस्था को कैसे सुधारा जाए और उसमें क्या-क्या बदलाव किए जा सकते हैं, इन सब बातों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा विवेचना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details