मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की अनदेखी का मामला,स्कूल के प्राचार्य खुलेआम उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां - राजगढ़

जिले में शिक्षा विभाग की अनदेखी का फायदा उठाकर प्राचार्य अपने मंसूबों को सफल कर रहे हैं. प्राचर्य ने नियमों को ताक पर रखकर सहायक अध्यापक को जन शिक्षक बनाकर माध्यमिक स्कूलों की जांच करवा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण छात्रों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.

rajgarh

By

Published : Mar 9, 2019, 3:12 PM IST

राजगढ़। जिले में शिक्षा विभाग की अनदेखी का फायदा उठाकर प्राचार्य अपने मंसूबों को सफल कर रहे हैं. प्राचर्य ने नियमों को ताक पर रखकर सहायक अध्यापक को जन शिक्षक बनाकर माध्यमिक स्कूलों की जांच करवा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण छात्रों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.

मामला जिले के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय का है, नियमों के विरुद्ध सहायक अध्यापक जमनालाल पिपलोटिया को जन शिक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंप रखा है. बता दें कि प्राथमिक शाला में नीलम त्रिपाठी और जमनालाल पिपलोटिया में 2 सहायक अध्यापकों की पद स्थापना की गई थी. लेकिन स्कूल के प्राचार्य ने नियम का उल्लंघन करते हुए जमनालाल को जन शिक्षक बना दिया. जिससे अब स्कूल एक सहायक शिक्षक के भरोसे चल रहा है.

rajgarh


बता दें कि शासन द्वारा जन शिक्षकों की स्थापना प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों पर नियंत्रण करने के लिए की जाती है. जहां अध्यापक या शिक्षक ही जन शिक्षक बनाया जाता है. वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि सहायक शिक्षक को जन शिक्षक का अतिरिक्त प्रभार के मुक्त कर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details