राजगढ़। लॉकडाउन में छूट मिलते ही राजगढ़ शहर के बाजारों की हालत तेजी से बिगड़ने लगी है. जिला प्रशासन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसकी वजह से जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. प्रशासन ने पिछले दिनों बाजार खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम शाम 7 बजे तक निर्धारित किया था, लेकिन प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के चलते बाजार रात 9 बजे तक खुल रहे हैं.
प्रशासन की ढील के चलते बाजारों में उमड़ी भीड़ प्रशासन ने पूरे बाजार में पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, जो प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक बेरिकेड्स के आसपास खड़े रहते थे. लेकिन वर्तमान में 5 बजे बेरिकेड्स खोल दिया जाता है. जिसके उपरांत कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी खत्म कर चले जाते हैं. ऐसे में रात 9 बजे तक मार्केट में दुकानें खुली रहती हैं.
बाजार में आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का खौफ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. दुकानों पर भी सुरक्षा और सावधानी बरतने के निर्देश प्रशासन दिए थे. प्रशासन ने दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के नाम, नंबर का डाटा एकत्रित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन दुकानों पर इसका भी पालन नहीं हो रहा है. इसके अलावा अब वैवाहिक कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. जिसमें भी सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंच रही है. शुक्रवार को शहर में हुए माता पूजन के आयोजन में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं बिना मास्क लगाए एकत्रित हुए थे.
पुलिस और नपा ने दूसरे दिन भी बनाए चालान
पूरे शहर में बिना मास्क लगाए लोग सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने चालानी कार्रवाई शुरू की है. शुक्रवार को पुलिस टीम ने थाने के सामने बिना मास्क गुजर रहे 45 लोगों के चालान काट कर उनसे जुर्माना वसूला. नरसिंहगढ़ तहसीलदार राजन शर्मा ने कहा कि, प्रशासन अपने स्तर से लगा हुआ है. लेकिन आम नागरिकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक होना चाहिए. बाजार में सात बजे तक दुकानें खूलने का समय है, निर्धारित समय सीमा के बाद दुकानें खोलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.