राजगढ़। जिलें में भारी बारिश के कारण खिलचीपुर की गाड़ गंगा नदी भयंकर उफान पर है, खिलचीपुर नदी के समीप बना जल मन्दिर पानी के आधा डूब गया है, वहीं सोमवारिया जाने वाले मार्ग पर कमर तक पानी आ गया है. जहां पर लापरवाही बरतते हुए लोग सड़क पर नहा रहे हैं और जल भराव में महिलाएं कपड़े धो रही हैं.
भारी बारिश से चलते घरों तक पहुंचा नदी का पानी,देखें खबर - etv भारत
खिलचीपुर की गाड़ गंगा नदी भयंकर उफान पर है. सोमवारिया जाने वाले मार्ग पर कमर कमर तक पानी आ गया है.
भारी बारिश से चलते घरों तक पहुंचा नदी का पानी
प्रदेश में लगातार में भारी बारिश के बाद तमाम नदी नाले उफान पर आ गए और सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सोमवारिया जाने वाले मार्ग पर कमर कमर तक पानी आ गया है, इसके बावजूद लोग लापरवाही दिखा रहे हैं
खिलचीपुर की गाड़ गंगा नदी का पानी सोमवारिया में रहने वाले लोगों के घरों तक पहुंच गया है. गाड़गंगा नदी के बड़े पुल के तीन फीट नीचे तक पानी पहुंच गया है , ईट भट्टे भी नदी के पानी मे आधे डूब गए है.