राजगढ़।मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आवारा सड़कों पर घूमने वाले कुत्ते लगातार छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे है और बच्चों को घायल किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में भी सामने आया है. जहां एक आवारा कुत्ते ने 9 साल की बालिका पर हमला कर दिया. जिससे उसे एक दर्जन से भी अधिक टांके आए हैं. उक्त घटना से गुस्साए लोगों ने आवारा कुत्ते को लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला. दोनो ही घटनाक्रम CCTV में कैद हुआ है, पुलिस दोनों ही मामले से अंजान है.
कुत्ते ने बच्ची को काटा, लोगों ने कुत्ते को मार डाला: जानकारी के मुताबिक घटना माचलपुर थाना क्षेत्र की है. जहां अपने मामा ज्ञान सिंह के यहां रहने वाली एक 9 साल की नाबालिग घर के सामने स्थित किराने की दुकान से सामान लेकर वापस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान नगर में घूमने वाले एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया. जिसे आसपास मौजूद लोगों द्वारा बचाया गया और अस्पताल में भर्ती किया गया. इस घटना में बच्ची के कान और चेहरे पर गहरे घाव हुए हैं. उसे एक दर्जन से अधिक टांके भी लगाए गए हैं. उक्त घटनाक्रम से गुस्साए लोगों ने आवारा कुत्ते को रात में ही ढूंढ निकाला और लाठी और डंडों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी.