राजगढ़। जिले में जिला चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हे कई कमियां मिली. आलम ये था कि कई डॉक्टर को ओपीडी के समय अपने कक्ष से नदारद थे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स का हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया. जिसमें उन्होंने खामियां पाते हुए उन्होंने मौजूद स्टाफ को जमकर फटकार लगाई.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर रहे नदारद - CMHO Doctor KK Srivastava
राजगढ़ जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक ओर जहां डॉक्टर नदारद थे, वहीं अस्पताल में काफी कमियां पाई गई. जिसमें सीएमएचओ डॉक्टर के के श्रीवास्तव ने डॉक्टरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.
सीएमएचओ डॉक्टर के के श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए हैं, उनको कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. जिसके बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. जिला चिकित्सालय में छोटी-छोटी कमियां पाई गई है, जिन्हे जल्द दूर किया जाएगा.
बता दें कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों एक तरफ तो डॉक्टर्स की कमी है, जिसके चलते लगातार रेफर की संख्या बढ़ रही है. वहीं डॉक्टरों के समय पर मौजूद नहीं होने के कारण लोगों में परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.