राजगढ़ । स्वच्छता अभियान मैराथन रैली समापन के दौरान कलेक्टर ने बस स्टैंड पर सफाई अभियान की शुरुआत की. कई सालों से बंद पड़ी नाली में गंदगी देख कलेक्टर खुद सफाई करने के लिए गटर में उतरे.
ये हैं 'असली कलेक्टर'
राजगढ़ । स्वच्छता अभियान मैराथन रैली समापन के दौरान कलेक्टर ने बस स्टैंड पर सफाई अभियान की शुरुआत की. कई सालों से बंद पड़ी नाली में गंदगी देख कलेक्टर खुद सफाई करने के लिए गटर में उतरे.
ये हैं 'असली कलेक्टर'
राजगढ़ जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर जिला कलेक्टर ने राजगढ़ मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन किया था. इस आयोजन के दौरान पूरे शहर में साइकिल रैली निकाली गई. जब रैली का समापन हुआ और जिला कलेक्टर ने बस स्टैंड पर स्थित एक नाले में गंदगी देखी, तो उन्होंने खुद ही उसकी साफ सफाई का बीड़ा उठाया. कलेक्टर खुद गटर में उतर गए. कलेक्टर ने खुद फावड़े से सफाई शुरू कर दी. उन्हें देख आसपास खड़े कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी गटर की साफ सफाई करने लगे.
'कलेक्टर सर' की क्लास : तैयार कर रहे IAS, IPS
जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, जैसा हम अपने घर में सफाई करते हैं, वैसे ही हमें सड़क और आसपास की सफाई करनी चाहिए.