राजगढ़। जिले के आसपास के सभी जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीज है. जिसको देखते हुए खिचलीपुर एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए बाजार के समय में परिवर्तन किया है. अब शहर की सारी दुकानें सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी. वहीं बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों का समय शाम 4 बजे 7 बजे तक खुलेगी.
कोरोना के चलते जिले की सीमाएं सील, बदला गया बाजार का समय - खिलचीपुर
राजगढ़ जिले के आसपास जिलों में कोरोना के मरीज पाए जाने के चलते जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही दुकानों का समय भी निर्धारित कर दिया गया है.
![कोरोना के चलते जिले की सीमाएं सील, बदला गया बाजार का समय District boundaries sealed due to Corona in rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7120469-538-7120469-1588958670964.jpg)
दरअसल जिले से लगे हुए जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं. हाल ही में गुना और सीहोर जिले में जहां नए संक्रमित मरीज आए हैं. इसके अलावा भोपाल, आगर मालवा और राजस्थान के झालावाड़ में पहले से ही मरीज हैं. जिसके चलते जिले की समस्त सीमाओं को सील कर दिया गया है. बता दें कि अभी तक कोरोना से संक्रमित कोई भी मरीज नहीं है. जिसके चलते जिला अभी तक ग्रीन जोन में हैं. राजस्थान सीमा से लगे हुए क्षेत्र को कोरोना वायरस को देखते हुए सबसे ज्यादा सेंसिटिव क्षेत्र माना जा रहा है. जिसके चलते खिलचीपुर एसडीएम ने अपने राजस्व क्षेत्र में बाजार के समय में परिवर्तन करते हुए आदेश जारी किया है कि समस्त दुकानें सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक ही खुलेंगे. वही बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित दुकानें शाम को 4 बजे से 7 बजे तक ही खुलेंगी.
वहीं सख्त हिदायत देते हुए कोई भी व्यक्ति इस समय का कोई उल्लंघन करता है या आदेश की अवेलना की तो उसके खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा है कि दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. वहीं दोपहिया वाहन पर केवल चालक ही बैठ सकेगा.