राजगढ़। पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. दूसरी तरफ कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस अभियान पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला खिलचीपुर तहसील में सामने आया है. जहां जिला प्रशासन ने एक गोदाम से करीब 15 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है. जिला प्रशासन के मुताबिक पूरे शहर में इसी गोदाम से पॉलीथीन सप्लाई की जाती थी.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 15 क्विंटल पॉलीथिन जब्त - rajgarh
राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में पॉलीथिन बरामद की है. जिसके चलते गोदाम मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने बताया कि एसडीएम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी. बावजूद इसके दुकानों पर पॉलीथिन की सप्लाई कम नहीं हो रही थी. इसी कड़ी में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां से भारी मात्रा में पॉलीथिन मिली. इसके अलावा गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल पॉलीथिन को जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Dec 26, 2019, 5:54 PM IST