राजगढ़। जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण की श्रेणी में वापस लाने के लिए राजगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है. इसके लिए प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए तैयारी में जुटा है. इसी कड़ी में जिले को अतिक्रमण और स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन जर्जर इमारतों को नष्ट करने और उसकी जगह नए निर्माण कार्यों को कर रहा है.
प्रशासन पुरानी इमारतों और अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार काम कर रहा है, ताकि शहर का पुराना वैभव लौटाया जा सके. प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चला रहा है ताकि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके.