राजगढ़। भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ की जनता से माफी मांगी और खुद को बताया सबसे बड़ा हिंदू. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, खुद को बताया सबसे बड़ा हिंदू - नर्मदा परिक्रमा
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को झूठा नेता बताया है.
राजगढ़ में कांग्रेस की पहली महिला प्रत्याशी मोना सुस्तानी ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं उनके नामांकन में दिग्विजय सिंह शामिल हुए. यहां दिग्विजय सिंह ने आम सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा नेता बताया. वहीं उन्होंने राजगढ़ की जनता से माफी मांगी और खुद को बहुत बड़ा हिंदू साबित करने में लगे रहे.
साथ ही दिग्विजय सिंह ने आम सभा में ईटखेड़ी में युवक की 15 लाख रुपए की कहानी सभी को बताई. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं दिग्विजय सिंह हिंदू नेता नहीं है. इस पर दिग्गी ने कहा कि राघोगढ़ के किले में सात मंदिर हैं. जिनमें से तीन मंदिरों में अखंड जोत जल रही है. उन्होंने पूछा कि कितने बीजेपी के नेता हैं, जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा की है. हालांकि, शिवराज मामा ने की थी लेकिन हेलीकाप्टर से. दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ की जनता से कहा कि अगर आपको मुझसे कोई नाराजगी है तो मुझे माफ कर देना. लेकिन आप लोगों को यहां से कांग्रेस पार्टी को ही जिताना है.