मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के किसानों को मजदूर बनाना चाहते हैं PM मोदी: दिग्विजय सिंह - PM Modi is making farmers laborers

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कृषि बिल का विरोध जताते हुए कहा कि पीएम मोदी देश के किसानों को मजदूर बनाना चाहते हैं. वे सहकारी बैंक पर बड़े-बड़े व्यापारियों को कब्जा कराना चाहते हैं

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Sep 26, 2020, 4:59 PM IST

राजगढ़। विधायक गोवर्धन दांगी को श्रद्धांजलि देने राजगढ़ पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी इस देश के किसानों को मजदूर बनाना चाहते हैं.

दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर बयान

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में आई थी और किसानों का शोषण करते हुए पूरे भारत को लूटा था. चंपारण में नील की खेती का उन्होंने समझौता किया था, उसी तरह के समझौते पर विदेश की कंपनी लाकर अपनी जमीन पर किसानों को मजदूर बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मंडियों में तो पहले ही कोई रोक नहीं थी, तो फिर पीएम मंडी को मुक्त करने की बात क्यों कह रहे हैं.

जबकि मोदी ने किसानों को मुक्त नहीं बल्कि मजदूर बना दिया है.सहकारिता और सहकारी बैंक भी खत्म हो जाएंगे, क्योंकि पहले कोई भी सहकारी बैंक का शेयर नहीं खरीद सकता था, लेकिन अब बड़े से बड़ा व्यापारी उनका शेयर खरीद रहे हैं. आज लाखों-करोड़ों की प्रॉपर्टी सहकारी बैंक की है. वहीं सहकारी बैंक पर अब पीएम के बड़े-बड़े व्यापारी उन पर कब्जा करना चाहते हैं. जमाखोरी रोकने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम था. उसमें आप 10 या 20 हजार से ज्यादा बोरी नहीं खरीद सकते हैं, लेकिन अब तो कालाबाजारी का मौका दे दिया है.दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बिल का देशभर में विरोध हो रहा है. प्रदेश के किसानों को तो मालूम नहीं है कि उनके साथ हो क्या गया है. जबकि कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details