मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डायल-100 की पुलिस टीम ने किया कुछ ऐसा की हर कोई कर रहा है तारीफ - नरसिंहगढ़ की डायल-100 टीम की सराहनाट

राजगढ़ की नरसिंहगढ़ तहसील में डायल- 100 ने एक शख्स की शिकायत पर बस में छूटा उसका बैग, बस का पीछा करके वापस लाकर दिया. जिसके बाद इसकी सराहना हर कोई कर रहा है.

डायल-100 की टीम

By

Published : Aug 23, 2019, 5:23 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ पुलिस ने एक मिसाल पेश की है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. यहां डायल- 100 ने बद्री प्रसाद नाम के शख्स की शिकायत पर बस में छूटा उसका बैग, बस का पीछा करके वापस लाकर दिया. दरअसल राजस्थान परिवहन की बस में छूटे बैग में बद्री प्रसाद के 60 हजार रूपये के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात थे. बैग मिलने के बाद बद्री प्रसाद ने नरसिंहगढ़ डायल-100 को धन्यवाद दिया.

डायल- 100 का सराहनीय कार्य

सेदरी गांव के रहने वाला बद्री प्रसाद भोपाल से इलाज कराकर लौट रहे थे. वह बस से उतरे लेकिन उनका बैग बस में रह गया और बद्री प्रसाद वहां से निकल गए. बैग में उसके 60 हजार रूपये और कुछ कीमती सामान के महत्वपूर्ण कागजात भी थे. जिसके बाद बद्री प्रसाद ने डायल -100 को फोन करके इसकी जानकारी दी.

जानकारी के बाद भोपाल कंट्रोल रूम ने नरसिंहगढ़ डायल- 100 पायलट चंद्र मीणा को नोट करवाया. जिसके बाद चंद्र मीणा ने राजस्थान परिवहन की बस को रुकवाया और बस में से बैग उताराकर बद्री प्रसाद को बैग मिलने की सूचना दी. डायल- 100 कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए नरसिंहगढ़ थाने के आरक्षक अरविंद कुमार ने पायलट चंद्र मीणा सहित पूरे स्टाफ को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details