राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में शहर के प्राचीन मंदिर बाबा बैजनाथ महादेव पर श्रावण के तीसरे सोमवार को बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे, कोरोना को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम तैनात रही.
श्रावण के तीसरे सोमवार को बाबा बैजनाथ के दरबार में श्रद्धालु, 24 साल बाद बना ये संयोग - Devotees reach Baba Baijnath Mahadev temple
श्रावण के तीसरे सोमवार को नरसिंहगढ़ के प्राचीन मंदिर बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही.
हर साल श्रावण के महीने में यहां मेला लगता था, जो करीब एक महीने तक चलता था. इस साल कोरोना संक्रमण के चलते मेला लगाने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके कारण इस साल चहल पहल कम नजर आई. बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर समिति रोजाना बिल्व पत्र, दूध, दही, शहद से बाबा महादेव का अभिषेक कर रहा है. साथ ही महाआरती भी की जा रही है.
भक्तों के दर्शन के लिए बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश बंद किए गए हैं. आज हरियाली अमावस्या होने पर पार्वती कुंड में स्नान करने के लिए सुबह से ही महिला, पुरुष, बच्चे मौजूद रहे औ सभी बाबा बैजनाथ महादेव का दर्शन कर पुण्य प्राप्त किए. श्रावण महीने में हरियाली अमावस्या का संयोग करीब 24 साल बाद पड़ा है.