राजगढ़।जिले के नरसिंहगढ़ में बाबा बैजनाथ महादेव की पावन नगरी में सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने बाबा बैजनाथ, बड़ा महादेव एवं छोटा महादेव पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शनों का पुण्य लाभ लिया है. बड़ा महादेव पुजारी पं.आशीष शर्मा द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया जो श्रृद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा. इसके अलावा छोटे महादेव, नादिया पानी, गुप्तेश्वर, खजूरपानी, कोदू पानी स्थित शिवालयों पर भी श्रद्धालु पहुंच रहे थे.
चौथे सोमवार पर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़ - rajgarh news update
बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया, वहीं छोटे महादेव या बड़े महादेव जहां देखो वहां पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
बैजनाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं का लगा ताता
आपको बता दें कि परसराम तालाब स्थित भगवान पशुपतिनाथ जलमंदिर पर भी श्रद्धालु पहुंचे. पवित्र सावन सोमवार के अवसर पर मंदिर में दिन भर धार्मिक आयोजनों का दौर चलता रहा. भक्तों ने बेलपत्र, फल, पुष्प, भांग, धतूरा सहित मिष्ठान अर्पित कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की है. शाम को शिवालयों पर महाआरती सहित भजन आदि कार्यक्रम सम्पन्न किए गए हैं.