राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहा. जिले में 7.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. कोहरे के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. ठंड के कारण लोग दिनभर अलाव के पास बैठे दिखाई दिए.
घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी से बढ़ी किसानों की चिंता - मौसम विभाग
राजगढ़ में घने कोहरे के कारण किसानों में चिंता बढ़ गई हैं, फसलों को पाला लगने का डर सता रहा है.
कड़ाके की सर्दी से किसानों की बढ़ी चिंता
किसानों ने बताया कि, अगर इसी ठंड पढ़ती रही, तो पिछले साल की तरह इस साल भी फसल बर्बाद हो जाएगी. बढ़ती ठंड के कारण फसलों में कई तरह के रोग भी लग सकते हैं. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई संभागों में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है.
Last Updated : Jan 20, 2020, 2:04 PM IST