मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माता मंदिर के ऊपर वाली पहाड़ी पर मिला नरकंकाल, शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस - पुलिस जांच में जुटी

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ स्थित चम्पी मोहल्ले धलधला स्थित माता मंदिर के ऊपर वाली पहाड़ी पर एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर लिया है. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि नरकंकाल किसका है.

घटना स्थल की फोटो

By

Published : May 22, 2019, 10:45 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ की एक पहाड़ी पर नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है. कंकाल के पास शराब की बोतल समेत कई दूसरी सामग्री मिली है. घटना चम्पी मोहल्ले धलधला स्थित माता मंदिर के ऊपर वाली पहाड़ी की है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

माता मंदिर के ऊपर वाली पहाड़ी पर मिला नरकंकाल

कंकाल किसका है, वह कौन है, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी हुई है. घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब पवन मेवाड़ा अपने जानवरों के लिये जंगल लेकर गया था. जब उसने कंकाल वहां पड़ा देखा तो पड़ोसियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी युवक की उम्र 25 साल के करीब होगी. अब फॉरेंसिंक जांच के बाद शव को गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस ने अकाल मृत्यु का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details