राजगढ़। कई बार प्रशासनिक लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो मानवता को शर्मसार करती हैं, ऐसी ही एक घटना सामने आई है राजगढ़ जिले के पचोर से जहां शव को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला, जिसके बाद शव को कचरा गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, शव ले जाने नहीं मिला वाहन - Administrative negligence in Rajgarh
राजगढ़ जिले के पचोर में शव को ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला जिसके बाद शव को कचरा गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
शनिवार देर रात पचोर शहर में रहने वाले हरि धोबी अपने किसी काम से शहर के टेंशन चौराहे से घर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनको ठोकर मार दी थी. अज्ञात वाहन की चपेट में आए हरि धोबी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराया जिसके बाद शव को किसी शव वाहन या एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाने की बजाय उसे कचरा गाड़ी में रखवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ऐसी घटनाएं कई बार सामने आती हैं जो मानवता को लगातार शर्मसार करती हैं. पचोर से सामने आई इस घटना के बाद सामाजिक लोगों ने इसका विरोध किया है और इसके लिए प्रशासन की लापरवाही की निंदा की है साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.