मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः बिजली विभाग के क्वार्टर में मिला युवक शव - विद्युत मंडल राजगढ़

राजगढ़ जिले के कुरवई क्षेत्र में बने बिजली विभाग के एक क्वार्टर में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

young man dead
मृत अवस्था में मिला युवक

By

Published : Jul 3, 2020, 3:23 AM IST

राजगढ़।जिले के कुरवई नगर के वार्ड क्रमांक 2 में बिजली विभाग के क्वार्टर में रहने वाले एक युवक की लाश मिली है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की शिनाख्त शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक शाम करीब 6:30 बजे स्थानीय लोगों को विद्युत मंडल के खंडर पड़े क्वार्टर में युवक की लाश पड़ी होने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लाश की शिनाख्त की तो पता चला की लाश स्थानीय निवासी शेखर सिंह पिता किशोर उम्र 24 वर्ष की है. जिसके बाद घरवालों को इसकी सूचना दी गई.

परिजनो ने पुलिस को बताया कि युवक शेखर 11 बजे भैंसों के लिए घास लेने के लिए खेत पर गया हुआ था. जो शाम तक घर नहीं लौटा. वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और वहीं शव को पीएम के बाद गुरूवार को परिजनों को सौंपा गया है. थाना टीआई रामनरेश राठौर के अनुसार युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले है. उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details