राजगढ़। लैपटॉप चोरी करने वाले एक युवक को लोगों ने सड़क पर घसीट-घसीट के पीटा. अमानवीयता की हदें पार करते हुए लोगों ने न केवल उसके साथ गाली गलौच की बल्कि उसके कपड़े उतारने की कोशिश भी की.
लैपटॉप चोरी करने पर लोगों ने युवक को घसीट-घसीटकर पीटा, कपड़े फाड़े - भीड़
राजगढ़ में लैपटॉप चोरी करने वाले एक युवक के साथ अभद्रता की. भीड़ ने आरोपी के साथ गाली गलौच कर उसके कपड़े फाड़ दिए.
खिलचीपुर में एक युवक ने अपने साथी के साथ एक दुकान से लैपटॉप चोरी किया था, दुकान से निकलते ही लोगों ने उन्हें देख लिया. दुकानदार ने शोर मचाया और वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया, फिर क्या था लोगों ने कानून को अपने हाथों लेते हुए खुद ही आरोपी को सजा देना शुरु कर दिया. लोगों ने न केवल युवक के साथ मारपीट की बल्कि गाली गलौच कर अभद्रता भी की. इस दौरान दूसरा आरोपी बाइक वहीं छोड़ कर फरार हो गया.
फिलहाल लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के माखो गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.