राजगढ़। जिले में मिली तीन घंटे की छूट सुबह 9 से 12 के दौरान नरसिंगढ़ के कुरावर में सड़कों पर अच्छी खासी लोगों की भीड़ उमड़ आयी. जिसके बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ही उड़ा दी.
तीन घंटे के लिए खुला बाजार, भीड़ ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग
नरसिंहगढ़ में लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान बाजारों में लोगों की भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं.
पूरे एक महीने बाद नरसिंहगढ़ में किराना, दूध, फल सब्जी और मेडिकल के अलावा ठीक एक माह बाद इलेक्ट्रिक, कृषि उपकरण, रिपेयरिंग, कृषि बीज दवा, पशु आहार, ऑटो पार्ट मोबाइल की दुकानें एकसाथ खुल जाने से बाजार में भीड़ देखने को मिली. दो पहिया वाहनों में तीन-तीन लोग बैठकर घूमते रहे, इस छूट में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती नजर आयी, पुलिस लगातार कोशिश करती रही, लेकिन लोग इसे लगातार नजरअंदाज कर बेफिक्र होकर बाजार में ऐसे घूमते रहे.
बाजार खुलने के दूसरे पार्टीशन में 4 से 7 सिर्फ बिल्डिंग मटेरियल को रखा गया है. लोगों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए अलग अलग सामग्री की दुकानों को तीन पार्टीशन में खुलवाना चाहिए. सभी तरह की दुकानें एकसाथ खुल जाने से भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ से कहीं ऐसा न हो कि एक महीने के मेहनत पर पानी फिर जायें.