राजगढ़। जिले में दो दिन पहले रुक-रुक कर बारिश का दौर चला था और कई जगहों पर बारिश हुई थी. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी, यदि सर्दी पड़ती है तो पाले का असर दिखाई देने लगता है. इस बारिश से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है. कृषि विशेषज्ञ मानसिंह बघेल ने बताया कि अभी जो बारिश हुई है वह किसानों के लिए फायदेमंद रहेगी.
बारिश से फसलों को होगा फायदा, किसान कर सकते हैं यूरिया छिड़काव - Diseases caused by crops will be removed
राजगढ़ जिले में दो दिन पहले हुई बारिश से किसानों को फायदा हुआ है. कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि बारिश से पाले का असर दूर होगा और किसानों को खेतों में पानी भी नहीं देना पड़ेगा. जिन किसानों ने यूरिया का छिड़काव नहीं किया वह अपने खेतों में छिड़काव कर सकते हैं.
ठंड रहती और बारिश नहीं होती तो किसान को नुकसान होने की आशंका रहती है. क्योंकि तापमान 4 डिग्री से नीचे जाता है. पौधे के अंदर का पानी बर्फ में तब्दील हो जाता है, जिसके वजह से आयतन में वृद्धि होती है. वहीं आयतन बढ़ने से पौधे के सेल डैमेज हो जाते हैं और पौधा इससे खराब हो जाता है. जिन किसानों ने यूरिया का छिड़काव अपने खेतों में नहीं किया वह यूरिया का छिड़काव कर सकता है.
वहीं अगर किसान के खेत में दीमक का प्रभाव है और किसी भी फसल में इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है तो वहां क्लोरो फायरफेस का इस्तेमाल रेत में मिलाकर किया जा सकता है. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि अगर ठंड का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है तो चना और मसूर की फसल के आस-पास खेत की मेड पर हल्का इरिगेशन करें.