मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो रही मतगणना, पहले गिने जा रहे पोस्टल बैलेट - ब्यावरा विधानसभा सीट

ब्यावरा विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. मतगणना स्टेडियम ग्राउंड के पास बैडमिंटन हाल में हो रही है.

Counting will be done under covid-19
कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होगी मतगणना

By

Published : Nov 10, 2020, 7:23 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 8:10 AM IST

राजगढ़।तीन नवंबर को संपन्न हुए 28 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे, उन्हीं में से एक सीट ब्यावरा विधानसभा है. यहां मतगणना स्टेडियम ग्राउंड में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है. इसके अलावा एक टेबिल पोस्टल बैलेट के लिए लगाई गई है.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट हाल में बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. उन्होंने निर्देश दिए कि, कोविड प्रोटोकॉल का विशेष रूप से पालन किया जाए. सभी अधिकारी, कर्मचारी व एजेंट समय पर उपस्थित हों. वहीं एसपी ने बताया कि, मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. तीन स्तर का सुरक्षा घेरा रहेगा. प्रत्याशी और उनके एजेंट स्टेडियम की ओर से प्रवेश करेंगे. किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, गुटखा, बीडी, तम्बाकू, सिगरेट, छुरी, माचिस और अन्य किसी प्रकार की प्रतिबंधित चीजें ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. सभी एजेंट्स का खाना पीना अंदर ही रहेगा. किसी भी व्यक्ति को बाहर आने की और पुनः प्रवेश की इजाजत नहीं रहेगी. खाना अन्दर ले जाने वाले एक व्यक्ति और खाना लाने के लिए एक वाहन की अनुमति दी जाएगी. मतगणना में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सभी मतगणना कर्मियों व एजेट्स को मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जाएगी. सभी का मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान टेम्परेचर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 10, 2020, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details