राजगढ़। जिले के बोड़ा में किराना दुकान पर सनन चाय के नाम पर नकली चाय बिक रही थी. जिसके बाद खाद्य विभाग ने किराना दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. सुदर्शन गुप्ता बोड़ा किराना व्यापारी के यहां से सनन चाय के 250 ग्राम के लगभग 50 पैकेट मिले हैं. अधिकारियों ने मौके से पंचनामा बनाया है और चाय के पैकेट नष्ट करवाए हैं. वहीं जांच के लिए 4 नमूने भोपाल भेजे हैं.
खाद्य एवं प्रशासन विभाग के सुरक्षा अधिकारी अखिलेश गंगवाल पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए बोड़ा पहुंचे थे. यहां पर किराना व्यापारी की दुकान और गोडाउन पर जांच पड़ताल की. अधिकारियों ने रामनगर में तीन मकानों में कैमिकल की चाय को लेकर जांच पड़ताल की.