राजगढ़।देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि, अभी तक जो इलाके कोरोना के संक्रमण से अछूते थे. वहां भी कोरोना ने पैर पसारना शुरु कर दिया है. राजगढ़ जिले का भी यही हाल है. जहां लॉकडाउन के तीसरे चरण तक एक भी मरीज नहीं थे. वहां अब कोरोना वायरस दो मरीज हो चुके हैं. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
राजगढ़ में कोरोना का दूसरा मरीज आया सामने, संपर्क में आए लोगो की हो रही है जांच
राजगढ़ जिले में कोरोना वायरस का दूसरा मरीज सामने आया है. जो गुना रोड स्थित टोल नाके पर काम करता था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. मरीज के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों की जांच की जा रही है. संक्रमित इलाके को सील किया जा रहा है.
ताजा मामला जोगी दाता के समीप बने कैंप से सामने आया है. जहां रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज गुना रोड में स्थित टोल नाके पर काम करता था. 17 मई को उसकी तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कोरोना की आशंका के चलते उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. आज आई रिपोर्ट के अनुसार टोल टैक्स का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम टोल टैक्स और कर्मचारियों के रहने के स्थान पर जाकर सभी कर्मचारियों की जांच कर रही है. इसके साथ ही कैंप और टोल नाके को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बता दें कि, पहला मामला करेड़ी कस्बे से सामने आया था. जहां इंदौर का रहने वाला एक सख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद पूरे कस्बे को सील कर दिया गया था. प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है. मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगो की जांच कराई गई थी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसमें से 14 लोग मरीज के परिवार से हैं, तो वहीं 16 जिला अस्पताल के कर्मचारी हैं.