मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: दिल्ली जमात से लौटे युवक की रिपोर्ट आई निगेटिव - खिलचीपुर

राजगढ़ के खिलचीपुर का एक निवासी दिल्ली में हुई जमात शामिल हुआ था. जिनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था और उनका सैंपल जांच के लिये भेजा गया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Corona's negative report has come in Rajgarh
लगातार आ रही है कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

By

Published : Apr 5, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:45 AM IST

राजगढ़।जिले के लिए राहत की खबर है कि लगातार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही हैं. वहीं आज भी तीन निगेटिव रिपोर्ट आई जिनमें दिल्ली की जमात में शामिल हुए व्यक्ति की भी रिपोर्ट भी शामिल है. साथ ही अभी सिर्फ दो लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

लगातार आ रही है कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

विश्व के लिए खतरा बन चुका कोरोना वायरस कई देशों में फैल चुका है और वहीं भारत में भी जहां इसका संक्रमण लगातार फैल रहा है. इन सब के बीच में राजगढ़ जिले वासियों के लिए राहत की बात है कि अभी तक आई सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और वहीं जिले में जहां अभी तक 10 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं उनमें से 8 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट मिली है. जिनमें से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया है. वहीं अभी लेबोरेटरी में दो व्यक्तियों के सैंपल पेंडिंग पड़े हुए हैं और जिले में लगभग 19799 लोगों की स्केनिंग की गई है।

वहीं दिल्ली में हुई जमात में खिलचीपुर के एक निवासी गए थे. वहीं वे खिलचीपुर 24 मार्च को वापस लौटे थे. उनको जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था और उनका सैंपल लेकर भोपाल भेज दिया गया था उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details