राजगढ़। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रही है. जिले में अभी तक 1060 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं स्थानीय सांसद रोडमल नागर के साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कोरोना 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिनमें विधायक गोवर्धन दांगी भी शामिल हैं.
राजगढ़ में तेजी से फैल रहा कोरोना, सांसद और एसपी भी हुए संक्रमित - SP Pradeep Sharma
राजगढ़ जिले से सांसद रोडमल नागर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एसपी प्रदीप शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
दिल्ली में संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. सभी सांसदों को कोरोना वायरस का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए इस बार का सत्र में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. जिसमें राजगढ़ सांसद की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद रोडमल नागर दिल्ली स्थित अपने निवास में आइसोलेट हो गए हैं. इधर मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनका भी होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. अभी दोनों की तबीयत स्वस्थ बताई जा रही है.
राजगढ़ जिले में अभी तक 18 हजार 23 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 16 हजार 919 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. रिपोर्ट में 1 हजार 61 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 878 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.वहीं 168 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बता दें कि 15 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान भी गवां चुके हैं.