मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना बना काल: शादी के 23 दिन बाद ही युवक ने तोड़ा दम

राजगढ़ जिले में शादी के 23 दिन बाद ही कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई.

Corona positive groom died after 23 days
शादी के बाद कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

By

Published : May 19, 2021, 4:25 PM IST

राजगढ़।इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से तबाही मची हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई लोग अपनों को खो भी चुके हैं. एक ऐसा ही मामला पचोर शहर से सामने आया हैं, जहां शादी के चार दिन बाद ही युवक कोरोना संक्रमित हो गया. 23 दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.


पचोर निवासी 25 वर्षीय अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को हुई थी. चार दिन बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. घर की एक और सदस्य संक्रमित हो गई. वहीं रिपोर्ट आने के बाद पहले पचोर में ही उपचार कराया गया, लेकिन बाद में उन्हें भोपाल ले जाया गया, जहां सप्ताह भर वेंटिलेटर पर रहने के बाद 17 मई को अजय ने दम तोड़ दिया.

कोरोना काल की अव्यवस्थाओं ने खोले विद्युत शवदाह गृह के द्वारा, लोगों ने मान्यता छोड़कर माना बेहतर विकल्प



अजय की शादी कोरोना गाइडलाइन के तहत समपन्न हुई थी. कुछ ही लोग उनकी शादी में सम्मिलित हुए थे, लेकिन शादी के चार दिन बाद जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो पहले पचोर में ही उन्होंने अपना उपचार करवाया, पर हालत बिगड़ता देख उन्हें भोपाल ले जाया गया, जहां 17 मई को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. वहीं उनकी बॉडी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत भोपाल के मुक्तिधाम में किया गया.

प्रशासन ने लगा रखी है मई माह मे शादियों पर रोक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से अपील की है कि मई माह में कोई भी शादी समारोह आयोजित न करें. अपनी शादी को टाल दें. वहीं इसी को लेकर राजगढ़ में भी पांच मई को कलेक्टर ने आदेश जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details